ChhattisgarhCrime
रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला: ममेरे भाइयों ने दृष्टिहीन बहन को बनाया हवस का शिकार

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा से रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ ममेरे भाइयों ने दृष्टिहीन नाबालिग बहन के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल आरोपी एक साल तक नाबालिग को बहन को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। पेट में दर्द और उभरपन के बाद इसका खुलासा हुआ।
जानकारी के अनुसार, गांव के दो ममेरे भाइयों ने दृष्टिहीन नाबालिग बहन के साथ एक साल तक दुष्कर्म किया। जब पीड़िता को पेट में दर्द और उभारपन महसूस हुआ, तब उसने रोते-बिलखते अपने माता-पिता को आपबीती बताई. परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
