ChhattisgarhCrimeRegion
सेवानिवृत्त असिस्टेंट फूड ऑफिसर संजय पर बलात्कार व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

रायपुर। सेवानिवृत्त असिस्टेंट फूड ऑफिसर (एएफओ) संजय दुबे के खिलाफ 27 वर्षीय युवती की शिकायत पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का मामला आरंग थाने में दर्ज किया गया है।
पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि संजय दुबे ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और मामले को उजागर करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। दोनों का परिचय 2018-19 में फेसबुक पर हुआ था। फिर मुलाकातें होती रही। संजय युवती के घर भी जाता रहा। 2021 में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। शादी न करने संजय पर जान से मारने की धमकी की शिकायत पर धारा 376 और धारा 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।







