ChhattisgarhCrimeRegion

ममता शर्मा व पति संजय शर्मा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Share


रायपुर। वकील व समाजसेवी बताने वाली ममता शर्मा और उसके पति संजय शर्मा के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, गाली-गलौज, धमकी और गाड़ी हड़पने का मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त अनिल कुमार साहू, निवासी ग्राम बरमपुर, थाना खडग़वां की शिकायत के बाद पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वे वहां नहीं थे। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पीडित अनिल साहू ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 में ममता शर्मा ने उसकी पत्नी पुनीता साहू की जमानत दिलाने के नाम पर उसे झांसे में लिया और एक स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद ममता और संजय शर्मा ने अनिल की होंडा सिटी कार (क्रमांक सीजी 16 सीजे 2795) और पिकअप (क्रमांक सीजी 16 ए 2496) को धोखाधड़ी से अपने कब्जे में ले लिया। जब अनिल ने अपनी गाड़ी वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे धमकाया, गालियां दीं और जान से मारने की चेतावनी तक दे डाली। इसके बाद अनिल ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद जांच में आरोप सही पाए गए। गवाहों ने भी पुलिस के सामने धोखाधड़ी की पुष्टि की है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ममता शर्मा और संजय शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए उनके रायपुर स्थित निवास पर दबिश दी, लेकिन दंपति फरार हो चुके थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button