भानुप्रतापपुर में दोहरी नौकरी का हुआ खुलासा, एक ही व्यक्ति दो कार्यालयों से ले रहा वेतन

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में शासकीय तंत्र को शर्मसार करने वाला एक अजीब और गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक ही व्यक्ति द्वारा एक साथ दो-दो शासकीय कार्यालयों में नौकरी करने और दोनों जगह से नियमित वेतन लेने का खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार दीना नाथ बोदेलकर एक ओर जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गूकोंदल में वर्ष 2012 से डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है, वहीं दूसरी ओर वह नवंबर 2024 से आसुलखार लैम्प्स में ऑपरेटर व प्रबंधक के रूप में भी पदस्थ है। इसके अलावा केवटी लैम्प्स का अतिरिक्त प्रभार भी उसी के पास बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि बोदेलकर पिछले करीब एक वर्ष से दोनों जगह एक साथ नौकरी कर रहा है और दोनों विभागों से वेतन भी प्राप्त कर रहा है। दुर्गूकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वह प्रतिमाह करीब 18 हजार रुपये वेतन ले रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार वह अस्पताल में सुबह उपस्थित होता है और दोपहर बाद गायब हो जाता है, जिससे उसकी दोहरी नौकरी की आशंका पहले से जताई जा रही थी। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब आसुलखार के किसानों ने लैम्प्स प्रबंधन में अनियमितताओं को लेकर आंदोलन किया। आंदोलन के दौरान जांच में सामने आया कि बोदेलकर किसानों को भी गुमराह कर रहा था और इसी क्रम में उसकी दोहरी नौकरी का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। इस पूरे मामले पर कांकेर कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने कहा कि एक कर्मचारी के दो जगह नौकरी करने की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी और तथ्य सामने आने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।







