Chhattisgarh
एक्सप्रेस-वे पर अचानक सांड से टकराई कार, बड़ा हादसा टला

रायपुर के एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जब तेज रफ्तार से जा रही एक कार के सामने अचानक एक सांड आ गया। चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और कार सीधे सांड से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान कार चालक सुरक्षित रहा, लेकिन सांड की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक्सप्रेस-वे पर आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।







