ChhattisgarhCrimeRegion

कैंसिल चेक के जरिए व्यापारी के साथ हुई 1,99,700 की धोखाधड़ी

Share


जगदलपुर। ठगी के नए-नए तरीकों ने अब पुलिस और आम जनता दोनों को हैरान कर दिया है। छत्तीसगढ़ के किरन्दुल (दंतेवाड़ा) निवासी एक व्यापारी के साथ कैंसिल चेक के जरिए हुई लाखों की धोखाधड़ी ने बैंकिंग सुरक्षा और शातिर अपराधियों की तकनीक पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ठगों ने ऐसी चालाकी दिखाई कि स्वयं व्यापारी ने अपनी आंखों से चेक पर कैंसिलेड लिखते देखा, लेकिन कुछ ही घंटों में उसी चेक से लाखों रूपये निकल गए। पीडि़त सरोज कुमार घोष की शिकायत पर परपा थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
किरन्दुल निवासी सरोज कुमार घोष जिनकी धरमाऊर में पोल फैक्ट्री है, उसने बताया कि उनको एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को श्रीराम फाइनेंस का बड़ा अधिकारी आरके. सिन्हा बताया। उसने 25 लाख रुपये के ओवर ड्राफ्ट लोन का झांसा देकर व्यापारी को अपने जाल में फंसाया। ठगी की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वेरिफिकेशन के लिए आए कुंदन शर्मा नाम के व्यक्ति ने व्यापारी के सामने ही बैंक चेक पर अपनी कलम से कैंसिलेडÓ लिखा। सरोज कुमार को लगा कि कैंसिल चेक से कोई खतरा नहीं है, इसलिए उन्होंने भरोसा कर लिया। लेकिन जैसे ही ठग चेक लेकर फैक्ट्री से निकला, खेल शुरू हो गया। महज 3 घंटे के भीतर व्यापारी के मोबाइल पर 1,99,700 रुपये कटने का मैसेज आया। जब पीडि़त भागते हुए पंजाब नेशनल बैंक पहुंचा, तो वहां का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। ठगों ने किसी विशेष रसायन या तकनीक का इस्तेमाल कर चेक पर लिखे कैंसिलेड शब्द को पूरी तरह गायब कर दिया था, और उसमें मोटी रकम भरकर संदीप कुमार शर्मा के नाम से नगद भुगतान ले लिया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button