Chhattisgarh
अयोध्या से काशी जा रही बस हुई हादसे का शिकार, चार की मौत

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, अयोध्या से काशी जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। यह पूरा मामला जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र का है। सीहीपुर क्रासिंग के पास श्रद्धालुओं से भरी बस ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 9 यात्री हुए घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
