Chhattisgarh
दर्शनार्थियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तारागांव में गुरुवार सुबह एक दर्शनार्थी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में राजनांदगांव निवासी तामेश्वर साहू की मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य दर्शनार्थी घायल हो गए। बस दुर्ग से करीब 30 लोगों को लेकर तिरुपति जा रही थी। हादसा सुबह लगभग 5–6 बजे हुआ, जब चालक को झपकी आने से बस का संतुलन बिगड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही भानपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







