Crime

छत्तीसगढ़ में सवारियों से भरी बस में हुई लूटपाट

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लूटपाट की घटना सामने आई है। यहां चांपा से कोरबा आ रही कबीर बस सर्विस की एक बस को कुछ युवकों ने जबरदस्ती रोक लिया। परिचालक व चालक से जबरन चार हजार रूपये लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक यह घटना उरगा-बरबसपुर पुलिया के पास की है। जहां शाम करीब 6 बजे के आसपास समीर बस क्रमांक-सीजी 12 बीजे 7506 का चालक और परिचालक सवारियों को बिठाकर गंतव्य की ओर रवाना हुए थे। बस उरगा-बरबसपुर के पास पहुंची थी कि आठ युवको ने बस के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दिया, जिससे बस को रोकना पड़ा। बस के रुकते ही परिचालक को कालर पकड़कर नीचे उतारा और मारपीट कर लूटपाट की गई।

जब चालक बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसे मारने के लिए एक युवक ने पत्थर उठा लिया। इस दौरान अन्य वाहन के चालक भी यहां रुक गए थे। काफी शोर-शराबे के बीच करीब चार हजार रुपये लूट कर सभी लडक़े भाग निकले। चालक ने घटना की जानकारी बस के मालिक को दी और उरगा थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की गई। पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम से संपर्क कर जानकारी दी गई। कुछ लडक़ों की पहचान ग्राम तरदा निवासी के रूप में हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button