ChhattisgarhCrimeRegion

सगे भाई अपनी बहन के साथ करता था बलात्कार, रिश्ते को किया कलंकित

Share


कोंडागांव। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सगे भाई ने अपनी 19 वर्ष की बहन के साथ बलात्कार कर शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देकर पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला समने आया है। पीडि़ता ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से उसका भाई डरा धमकाकर दुष्कर्म कर रहा है, पीडि़ता इस दौरान गभर्वती भी हो गई, आरोपी भाई ने उसका जबरन अबॉर्शन भी करवाया।
युवती लगातार शोषण से परेशान होकर घर से भाग गई। वह 5 दिन लापता थी, फिर जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। गांव में भाई के हरकत की जानकारी लगते ही लोगों में आक्रोश है, गांव वाले आरोपी को फांसी में चढ़ाने की मांग कर रहे है । घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है । क्षेत्र में आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों और महिला कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा है कि ऐसे दरिंदों पर न्यायालय को फास्ट ट्रैक में सुनवाई कर फांसी की सजा देनी चाहिए, ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति इस तरह का घृणित कार्य करने की हिम्मत न कर सके।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था, इस वजह से वह अब तक चुप थी । पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । उसे पूछताछ के बाद कार्यवाही उपरांत आज सोमवार को जेल दाखिल कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button