कोतबा लवाकेरा सड़क के कोकिया नाले पर बनेगा सवा चार करोड़ का पुल

रायपुर। कोतबा लावकेरा मार्ग पर कोकिया नाला में उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए शासन से 4 करोड़ 14 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। क्षेत्र वासियों की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सराईटोली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी। सीएम साय ने घोषणा पूरी करते हुए कोकिया नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मंजूरी दी है। यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सीधे तौर पर जशपुर जिले को झारखंड और ओडिशा से जोड़ता है। वर्तमान में जर्जर और सकरे पुल के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी होती थी, खासकर बरसात के दिनों में जब नाला उफान पर होता था और आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था, साथ ही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती थी।
कोकिया नाले में पुल निर्माण से ग्रामीणों को राहत मिलेगी, इससे तीन राज्यों के बीच संपर्क और और भी अधिक मजबूत होगा।

