ChhattisgarhCrimeRegion

यात्री बस की टक्कर से रेड सिग्नल पर खड़े बाइक सवार की हुई मौत, तीन गंभीर

Share


कोंडागांव। जिले के व्यस्ततम गांधी चौक पर शुक्रवार सुबह बस्तर ट्रेवल्स की एक यात्री बस ने रेड सिग्नल पर खड़े बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं, सात अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
कोंडागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बनियागांव निवासी कमलेश नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कमला नेताम निवासी बनियागांव, सोनमती कोर्राम निवासी सन्दोनार एवं रानू कोर्राम निवासी सन्दोनार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त कर लिया है। कोंडागांव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच का रही है, प्रारंभिक जांच में बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button