CrimeMadhya Pradesh

हथियार तस्करी में संलिप्त एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

Share

 ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने हथियार तस्करी में संलिप्त एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो भिंड जिले के निवासी हैं। इन तस्करों का नेटवर्क खंडवा और खरगोन जैसे इलाकों से अवैध हथियार लाकर उन्हें ग्वालियर और अन्य स्थानों पर ऊंची कीमत पर बेचने का था। गिरफ्तारी के दौरान क्राइम ब्रांच ने इनके कब्जे से तीन पिस्टल, एक कट्टा और 24 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

यह अभियान तब शुरू हुआ जब क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक गिरोह हथियारों की खेप के साथ ग्वालियर की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने झांसी बायपास के पास सूरों बेहटा पुल पर घेराबंदी की। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये से मिलते हुए, तीन युवक एक अपाचे मोटरसाइकिल के पास खड़े थे। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते इन युवकों को पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के नाम विपेन्द्र सिकरवार, रामू कुशवाह और लवकुश कुशवाह हैं।

तलाशी में विपेन्द्र सिकरवार के बैग से 32 बोर की दो पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुईं, जबकि रामू कुशवाह के पास 32 बोर की एक पिस्टल, मैगजीन, और दो जिंदा राउंड मिले। तीसरे बदमाश लवकुश कुशवाह के पास से 315 बोर का देशी कट्टा और 20 जिंदा राउंड मिले। तीनों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तस्कर खंडवा और खरगोन से पिस्टल और कट्टे को 6 से 18 हजार रुपये में खरीदते थे और ग्वालियर-चंबल अंचल में उन्हें 20 से 50 हजार रुपये तक में बेचते थे।

इस गिरोह का नेटवर्क ग्वालियर और चंबल क्षेत्र के साथ-साथ पंजाब तक फैला हुआ है। क्राइम ब्रांच अब इनके अन्य सहयोगियों और इस तस्करी नेटवर्क के मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने के लिए पूछताछ कर रही है। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस ने तस्करी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक नई कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button