ChhattisgarhRegion

करेंगुट्टा इलाके में जवान पर भालू ने किया हमला

Share


बीजापुर। नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवान सिर्फ नक्सलियों से ही नहीं, बल्कि जंगल के अनदेखे खतरों से भी रोजाना दो-चार होते हैं। बीजापुर जिले के करेंगुट्टा इलाके में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को एक जवान पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। घायल जवान की पहचान वेट्टी कन्ना के रूप में हुई है, जो अपने दल के साथ सर्चिग पर निकले थे। अचानक सामने आए भालू ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके पैर में गंभीर चोटें आईं। साथी जवानों ने भालू को भगाया और घायल जवान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। भालू के हमले से घायल हुए जवान को हेलीकॉप्टर से जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए वेट्टी कन्ना को रायपुर रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button