भालू के साथ क्रूरता करने वालों की पहचान बताने वाले को मिलेगा 10 हजार का ईनाम – सीसीएफ

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में वन्य प्रणी भालू के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ ग्रामीणों ने भालू के पैरों को तार से डंडे पर बांधकर, मुंह और पंजा तोड़ा, सिर पर वार किया है। इस दौरान भालू दर्द से तड़पता रहा। बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया गया है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह सुकमा जिले के केरलापाल का है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लगभग 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा है। दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मार रहा है। इससे पहले भालू की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया, जिससे मुंह से खून निकल रहा था। वीडियो में युवक पहले उसके सिर पर वार करता दिखा फिर उसके पंजे को भी तोड़ता नजर आया, बाल खींचे गए। जिस जगह पर भालू के साथ यह क्रूरता हुई वहां पास में ही ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं, जो जोर-जोर से हंस रहे।
सीसीएफ आरसी दुग्गा एवं सुकमा वनमंडलाधिकारी ने इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वायरस वीडियो के दो युवक की पहचान और पता बताने वाले को दस हजार रुपए की इनाम की घोषणा करते हुए तीन मोबाईल नंबर 8770083810, 9098728660, एवं 9754613678, जारी किया है। इस नम्बर पर संपर्क कर वायरल विडियों में दिख रहे दोनो युवकों का नाम-पता और पहचान बताकर दस हजार रुपए का नगद ईनाम पा सकते है।
सीसीएफ आरसी दुग्गा ने कहा कि वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं, इसका पता लगाएंगे। जिसके बाद वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत इनपर कार्रवाई होगी। वन्य प्राणियों के साथ किए गये इस प्रकार के अपराध के लिए 2 वर्ष की सजा से लेकर आजीवन कारावास का प्रावधान है।
