ChhattisgarhMiscellaneous

कार का नियंत्रण खोने से पानी में बहा 3 साल का मासूम, ग्रामीणों ने बचाई आठ लोगों की जान

Share

बिलासपुर। हरेली के अवसर पर खम्हरिया के एक साहू परिवार मंदिर गए थे। जहाँ वापस आते वक्त वे हादसे का शिकार हो गए। पुल पर कर का नियंत्रण खोने से पानी में 3 साल का मासूम बह गया, वहीं शेष आठ सवारों की ग्रामीणों ने जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक, खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू परिवार और रिश्तेदार के साथ हरेली पर्व पर दर्शन के लिए कार से उच्चभट्ठी स्थित शिव शक्ति पीठ मंदिर गए थे। वापसी के दौरान सीपत थाना क्षेत्र के झलमला गांव में तुंगन नाला क्रास करते समय कार अनियंत्रित होकर बह गई कार में 4 व्यस्क और 5 बच्चे सवार थे, जिनमें से 8 को ग्रामीणों ने किसी तरह से बचा लिया, लेकिन 3 साल के मासूम तेजस को नहीं बचा पाए और वह नाले के तेज बहाव में बह गया। सीपत पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button