ChhattisgarhRegion

रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत छूट/बोनस की सुविधा

Share

रायपुर/नागपुर। यात्रियों की सुविधा तथा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग पर अतिरिक्त लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस नई पहल से अधिकाधिक यात्री डिजिटल माध्यमों को अपनाते हुए सरल, सुरक्षित एवं तेज टिकट बुकिंग का लाभ उठा सकेंगे।
वर्तमान में रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में डिजिटल भुगतान को और अधिक प्रोत्साहित करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के अतिरिक्त सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों, जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को टिकट मूल्य पर 3 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि अनारक्षित टिकट की बुकिंग रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से की जाती है, तो वर्तमान में लागू 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी, जिसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उक्त 3 प्रतिशत छूट की यह विशेष सुविधा दिनांक 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि के दौरान योजना के प्रभाव और यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन सीआरआईएस द्वारा किया जाएगा तथा माह मई 2026 में इस संबंध में फीडबैक प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि आगे की समीक्षा एवं आवश्यक निर्णय लिया जा सके।
इस योजना के सुचारु एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु रेलवन ऐप में आवश्यक तकनीकी संशोधन किए जाएंगे। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाते हुए डिजिटल भुगतान माध्यमों का उपयोग करें और एक कैशलेस, सुविधाजनक तथा पर्यावरण-अनुकूल रेल यात्रा को प्रोत्साहित करने में सहयोग दें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button