आंगनबाड़ी में टीके के डबल डोज लगाने के बाद मासूम बच्ची की हुई मौत

कांकेर । जिले के भानुप्रतापपुर में एक 3 माह की मासूम बच्ची की आंगनबाड़ी में लगाए गए टीके के डबल डोज लगाने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्ची को 3 माह का टीका पहले लगाया गया फिर 9 माह की दूसरी बच्ची के लिए तैयार किया गया टीका भी लगा दिया गया। इस घटना ने टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विदित हो कि बच्ची को वैक्सीन 25 मार्च को लगाई गई थी, 31 मार्च को इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आज मासूम बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनों ने मासूम बच्ची को टीके के डबल डोज लगाने पर जब नर्स से सवाल जवाब किए तो नर्स ने इस पर कुछ नहीं होने की बात कही। लेकिन टीके के डबल डोज लगाने के कुछ ही देर बाद बच्ची की तबीयत बिगडऩे लगी। परिजन उसे तुरंत भानुप्रतापपुर के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद सिरप देकर घर भेज दिया गया। इसके बाद बच्ची की तबीयत और ज्यादा बिगडऩे लगी, तेज बुखार और पेट फूलने की समस्या होने लगी। इसके बाद उसे धमतरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। धमतरी अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मासूम बच्ची के शरीर में इन्फेक्शन की जानकारी दी और स्थिति गंभीर बताते हुए इलाज शुरू कर दिया, इलाज के दौरान 31 मार्च को मासूम बच्ची की मौत हो गई। मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजन भानुप्रतापपुर थाने पहुंचे और लापरवाही की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और पंचनामा तैयार किया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजनों ने एसडीएम भानुप्रतापपुर से भी शिकायत की, जिसके बाद प्रशासन ने जांच के लिए एक टीम गठित की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
