Chhattisgarh

कोरबा में 13 फीट लंबा किंग कोबरा मिला, डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Share

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पासरखेत गांव में ग्रामीणों को 13 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा दिखाई दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। डर के बावजूद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने कोरबा वन मंडल के मार्गदर्शन में करीब डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी सावधानी बरतते हुए सांप को सुरक्षित थैले में डालने में सफलता हासिल की। रेस्क्यू के दौरान किंग कोबरा बार-बार फुफकारता और अपना रौद्र रूप दिखाता रहा, जिससे वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि किंग कोबरा हमारी प्राकृतिक धरोहर और देव रूप हैं, इसलिए उनका संरक्षण करना सभी की जिम्मेदारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button