BusinessInternational
शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 260 अंक चढ़कर बंद
6 दिनों के भंयकर गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तेजी आई। सप्ताह के आखिरी दिन Sensex 260 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 97 अंक चढ़कर 22,055 पर क्लोज हुआ. हालांकि अभी भी सप्ताह के दौरान Sensex और Nifty 2 प्रतिशत लो पर है। आज बाजार में तेजी के कारण हैवीवेट शेयरों ITC, Reliance Industries और भारती एयरटेल के शेयर में खरीदारी हुई है।
वहीं बैंक निफ्टी में आज मामूली गिरावट आ और यह 67 अंक गिरकर 47,421 पर बंद वहीं फिननिफ्टी सपाट रहा, जबकि बैंकेक्स में 88 अंक की गिरावट आई है और यह 54,153 पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से NTPC, Power Grid, JSW Steel, Asian Paints और ITC टॉप गेनर रहे, जिसमें 2 से 3 फीसदी की तेजी आई है।