बड़ा दर्दनाक हादसा : पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 12 घायल
तमिलनाडु के शिवकाशी में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिसके बाद भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई है। इनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक हादसे में 12 लोग झुलस गए। फैक्ट्री के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था। धमाका किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है। शिवकाशी भारत में पटाखा बनाने की फैक्टरियों के लिए जाना जाता है।
धमाका इतना तेज था कि लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। घायलों को विरुधुनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर है। पटाखा फैक्ट्री में 50 से ज्यादा कमरों में 200 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। हादसे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुखद जताया है। उन्होंने कहा कि शिवकाशी के पास एक निजी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 8 श्रमिकों की मौत की दुखद खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है।