Chhattisgarh

हवलदार के घर सुबह एसीबी का छापा, नहीं मिलने पर घर को किया सील

Share

कांकेर। गुरुवार सुबह अचानक ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम हवलदार के निवास स्थान चारामा में पहुँची जहां विजय कुमार पाण्डे, हवलदार के घर पर नहीं मिलने पर ईओडब्ल्यू के द्वारा कार्यवाही करते हुए अधिकारियों ने बगल में रह रहे परिवार व अन्य सदस्यों से पूछताछ कर अधिकारियों ने घर में नोटिस चस्पा कर घर को सील कर दिया है।

बता दें कि यह पूरा मामला सट्टा से जुड़ा हुआ है जिसमें कांकेर डिस्ट्रिक्ट क्राईम रिकार्ड ब्यूरो में पदस्थ विजय पांडे के घर पर सुबह 5 बजे आए एसीबी की टीम ने दबिश दी व घर को शील कर दिया है से साथ ही एसीबी ने थाना – ईओडब्ल्यू/एसीबी, रायपुर के अपराध क्रमांक 06/2024, धारा-7.11 भ्र.नि. अधि. 1988 यथासंशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 एवं 406, 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि की विवेचना के संदर्भ में माननीय विशेष न्यायालय रायपुर द्वारा मकान की तलाशी का वारंट जारी कर सर्च टीम द्वारा घर बंद होना पाया गया है। तो आसपास के लोगों के समक्ष घर को सील कर दिया गया है। बता दें कि यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button