Politics

अखिलेश के रोड शो के बाद मैनपुरी में हुड़दंग, सपा के 100 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

Share

Lok Sabha Election: यूपी के मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के 100 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इन सपा कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने अखिलेश यादव के रोड शो के बाद शनिवार देर रात महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर चढ़कर खूब बवाल काटा. महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सपा का झंडा लगाने की कोशिश की गई. इस दौरान उन्होंने PM और CM के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

उधर, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की इस हरकत से क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया. करहल चौराहे पर रविवार सुबह 300 से ज्यादा क्षत्रिय समाज के लोग इकट्ठा हो गए. यहां समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान चौराहे पर जाम लगाने का प्रयास किया गया. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने समजावादी पार्टी और अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मौके पर पर्यटन मंत्री और मैनपुरी से BJP प्रत्याशी जयवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, वे लोग किसी भी कीमत पर बच नहीं पाएंगे. कानून उन्हें सजा जरूर देगा। वे मांग करते हैं कि प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

बता दें कि मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में उतरी हैं. यही वजह थी कि अखिलेश यादव शनिवार को मैनपुरी में रोड शो करने पहुंचे थे.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button