National

झारखंड में ED ने मारा छापा, मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर से 20 करोड़ कैश

Share

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED झारखंड के रांची समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। इस बीच वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस – संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। ED ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था। ED ने रांची में 9 ठिकानों पर रेड की है। इसमें इंजीनियर और नेताओं के घर भी शामिल हैं।

बता दें कि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल नौकर के घर से 20 करोड़ कैश मिला है। नोटों की गिनती जारी है। ये कैश बड़े-बड़े बैग में रखे हुए थे। जहांगीर पीए संजीव लाल का नौकर है, जिसके घर से कैश मिला है, जिन जगहों पर छापेमारी चल रही है उनमें से दो इलाकों के नाम सामने आए हैं। ये धुर्वा का सेल सिटी इलाका और बोड़ेया मोरहाबादी रोड हैं। जानकारी के मुताबिक ED जिनके यहां छापेमारी कर रही है उन सबके तार चीफ इंजीनियर रह चुके वीरेंद्र राम से जुड़े हैं। वीरेंद्र राम मामले को लेकर ही ED ने कार्रवाई की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button