Sports

भारत से छिना नंबर-1 टेस्ट टीम का ताज, वनडे और टी20 में बादशाहत बरकरार

Share

ICC Rankings : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने शुक्रवार 3 मई को टेस्ट, वनडे और टी20 रैंकिंग का सालाना अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट के बाद भारत से नंबर-1 टेस्ट का ताज छिन गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में भारत को धूल चटाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब टेस्ट में पहला पायदान हासिल किया है। हालांकि भारत की वनडे और टी20 में बादशाहत बरकरार है, टीम इंडिया इन दोनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर बनी हुई है। आईसीसी के इस सालाना अपडेट के बाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 124 रेटिंग है, वहीं भारत 120 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं इंग्लैंड 105 रेटिंग्स के साथ तीसरे पायदान पर है।

इनके अलावा टेस्ट रैंकिंग में चौथे से नौवें पायदान तक किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका (103) चौथे, न्यूजीलैंड (96) 5वें, पाकिस्तान (89) 6ठे, श्रीलंका (83) 7वें, वेस्टइंडीज (82) 8वें और बांग्लादेश (53) 9वें के स्थान पर है।

सभी टीमों के मई 2021 के बाद के परफॉर्मेंस का असर ताजा रैंकिंग पर पड़ा है। मई 2021 और मई 2023 के बीच के सभी रिजल्ट को 50 प्रतिशत महत्व दिया गया है, वहीं अगले 12 महीनों में – जिसमें ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीत भी शामिल है – उसे 100 प्रतिशत महत्व दिया गया है।

हालांकि टेस्ट टीम में नंबर-1 का ताज खोने वाली टीम इंडिया की लिमिटेड ओवर क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में बादशाहत बरकरार है। बात वनडे रैंकिंग की करें तो ताजा अपडेट के बाद भारत 122 रेटिंग्स के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग्स के साथ दूसरे पायदान पर है। भारत के पास 6 रेटिंग्स की बढ़त है। इस सूची में साउथ अफ्रीका 112 रेटिंग्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंच गई है, वह तीसरे पायदान पर है। जबकि पाकिस्तान 106 और न्यूजीलैंड 101 रेटिंग के साथ टॉप-5 में हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button