छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर फिर कड़ा प्रहार, मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर
CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों पर कड़ा प्रहार किया है। दरअसल, नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में DRG और STF जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुठभेड़ में 6 पुरुष और 3 महिला नक्सली मारे गए। जवानों ने कुल 9 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को खरोच तक नहीं आई है। हम बस्तर में शांति और विकास चाहते हैं। अभी भी नक्सलियों से बातचीत के रास्ते खुले हैं। जवानों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। वहीं घटनास्थल से एक AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं।
इलाके में मुठभेड़ के बाद सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के टेकामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं, जिसके आधार पर सोमवार देर रात जवान सर्चिंग पर निकल गए थे। जवान मंगलवार की सुबह इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में नक्सली मारे गए। पुलिस मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। जानकारी के मताबिक मौके पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स मौजूद थे। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस फोर्स आक्रामक हो गई है। बता दें कि 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमतरी में सभा को संबोधित करते हुए नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की गारंटी दी थी।
अरुण साव ने कहा कि बस्तर में विकास के लिए शांति जरूरी है। सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बस्तर शांत था। भाजपा की नियत साफ रहती तो टारगेट किलिंग की बात नहीं होती। इससे पहले कांकेर जिले में 16 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब साढ़े 5 घंटे तक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें DRG और BSF के जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक हुए मुठभेड़ में बड़े कैडर्स मारे गए हैं, जिससे अब नक्सल संगठन में दहशत का माहौल है। मारे जाने के डर से 23 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं।