IPL 2024 : आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त
IPL 2024 के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को उसी के घर में करारी शिकस्त दी. आरसीबी ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने नाबाद 70 रन और विल जैक्स ने धमाकेदार नाबाद शतकीय पारी खेली. ये आरसीब की इस सीजन तीसरी जीत है.
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऋद्धिमान साहा सिर्फ 5 रन बनाकर स्वपनिल सिंह का शिकार हो गए। इसके बाद शुभमन गिल भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया। शाहरुख 30 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद साई सुदर्शन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका साथ देने आए डेविड मिलर ने भी 19 गेंदों में 26 रन की पारी खेली तो सुदर्शन 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर पूरे 200 रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से स्वपनिल सिंह ने सबसे किफायती गेंदबाजी की और 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को भी एक एक सफलता मिली।
201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी रही और चौथे ओवर में ही टीम ने 40 रन जोड़ दिए। हालांकि कप्तान फाफ डुप्लेसी इसी ओवर में साई किशोर का शिकार हो गए। इसके बाद विराट कोहली को विल जैक्स का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। कोहली ने आईपीएल में अपना 54वां अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद विल जैक्स ज्यादा खतरनाक हो गए और उन्होंने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 150 के पार पहुंचाया।