Politics

BJP प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या के खिलाफ EC का एक्शन, होगा FIR

Share

General Elections: चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद और बेंगलुरु दक्षिण से उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के खिलाफ एक्शन लिया है. आयोग का कहना है कि तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर धर्म के आधार पर वोट की मांग की. आयोग ने धर्म के आधार पर वोट मांगने के आरोप में तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करने और धर्म के आधार पर वोट मांगने के लिए 25 अप्रैल को जयनगर पुलिस स्टेशन में सांसद और बेंगलुरु साउथ पीसी के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’

आपको बता दें कि तेजस्वी सूर्या कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी और कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button