NationalPolitics

88 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान संपन्न, देखे कहां पड़े कितने प्रतिशत वोट

Share

आज 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान हुआ। शुक्रवार को केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू- कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।

18वीं लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को हुए दूसरे फेज के मतदान के लिए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर निर्वाचन आयोग ने खास तैयारी की। इसके लि सुरक्षा और अन्य इंतजाम चाक-चौबंद किए गए। कुल 1 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए. बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button