Crime

छत्तीसगढ़ : नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। दरअसल, पीड़िता अपने दोस्त के साथ शादी से घर लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में उसे 8 लड़कों ने रोक लिया। मामले में पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक 15 साल की नाबालिग अपने 17 साल के दोस्त के साथ 23 अप्रैल की शाम गणेशपुर गांव में शादी में शामिल होने गई थी। 24 अप्रैल की सुबह करीब 4 बजे दोनों पैदल ही घर जाने के लिए निकल गए। तभी शादी में आए वीरपुर के आठ लड़के उनका पीछा करने लगे।

वहीं सुबह करीब पांच बजे युवकों ने दोनों को वीरपुर के जंगल में रोक लिया। उनको धमकी देते हुए पूछताछ की और लड़की को देख उनकी नीयत बदल गई। दोस्त से मारपीट कर उसे पकड़ लिया। दो आरोपी संजय सिंह (24) और मटुकधारी सिंह (19) ने नाबालिग को वहां से दूर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद आरोपी नाबालिग और उसके दोस्त को छोड़कर भाग गए, लेकिन दोनों अलग-अलग जगह पर थे। आरोपी नशे की हालत में थे। लड़की अपने दोस्त को ढूंढते हुए वापस शादी वाले घर पहुंची, जहां दोनों की मुलाकात हुई। वहां से दोनों अपने घर लौट गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button