भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ FIR, पढ़े पूरी खबर
FIR on Madhavi Latha: हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता तीर निकालकर चलाने के इशारे को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं हैं. जहां माधवी लता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन पर आरोप है कि उन्होंने एक जुलूस के दौरान एक मस्जिद पर तीर निकालकर उसे चलाने का इशारा किया था, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं हैं.
इस मामले पर माधवी लता ने रविवार को एक मस्जिद पर तीर के इशारे के खिलाफ दायर शिकायत का मजाक उड़ाया. माधवी लता ने कहा कि अगर मैं मुसलमानों के ख़िलाफ़ होता तो रमज़ान पर निकलने वाले हज़रत अली साहब के जुलूस में क्यों शामिल होती. मैंने कई लोगों को अपने हाथों से खाना बांटा है. यही वजह है कि ये लोग मुझे निशाना बनाना चाहते हैं.उनके गंदे सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ऐसा इसलिए है क्योंकि…वे उस दिन से डरे हुए हैं जिस दिन मैंने रजत शर्मा के ‘आप की अदालत’ शो में भाग लिया था.
दरअसल, हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कोम्पेला माधवी लता का कथित तौर पर एक मस्जिद की ओर तीर चलाने का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. उधर, विवाद के बाद हैदराबाद के शख्स ने रविवार को माधवी लता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं, शिकायतकर्ता की पहचान शेख इमरान के रूप में हुई है.
इस मामले में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि मेरे संज्ञान में आया है कि मेरा एक वीडियो मीडिया में नकारात्मकता पैदा करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है. इस पर मैं साफ करना चाहती हूं कि यह एक अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी का सम्मान करती हूं.