घोटालों का आरोप फिर भी ठस्के के साथ लड़ रहे चुनाव, बघेल पर CM योगी का करारा वार
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में आज सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में सीएम योगी ने कहा, भाजपा की सरकार ने यहां के गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों के उत्थान के लिए मोदी जी के नेतृत्व में कार्य किया। कांग्रेस की सरकार के ऊपर घोटाले और महादेव एप का आरोप है और एफआईआर है, उसके बाद भी ठस्के के साथ इस सीट से चुनाव लड़ रहा है।
नए भारत में घोटालेबाज नहीं चलेंगे। शराब घोटाला तो कांग्रेस की प्रवृत्ति रही है। भूपेश बघेल की सरकार ने गोबर का घोटाला किया। खाद की कालाबाजारी की।
आगे उन्होंने कहा, भुनेश्वर साहू के साथ जो घटना हुई थी, उसके पिता को क्षेत्र की जनता ने विधायक बनाकर तुष्टीकरण की कार्रवाई का विरोध किया। कांग्रेस आतंकवाद, नक्सलवाद और घोटाले का नाम और पहचान है। जिन बच्चों के हाथ में पेन और कापी होना था उसे हथियार पकड़ा दिया। मोदी सरकार ने 80 करोड़ गरीब को 5 किलो चावल का सौगात दिया। कांग्रेस सरकार में किसान आत्महत्या करता था। बेरोजगार पलायन करने को मजबूर था, महिलाओं के सामने सुरक्षा का संकट था। आज मोदी जी की सरकार ने सब संकट को दूर करने का काम किया।