Madhya PradeshPolitics

पोलिंग बूथ पर ही भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता, तोड़ी कुर्सी, जमकर हुई मारपीट

Share

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच शहर के एक पोलिंग बूथ में जमकर मारपीट हो गई. मतदान केंद्र में ही बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं ने पंडाल में ही जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लठ चलाई, कुर्सियां भी तोड़ी.

पूरा मामला वार्ड नंबर 25 का है. यहां मतदान के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. कांग्रेस नेताओं का आरोप लगाया कि महिलाओं के साथ भाजपा नेताओं की मारपीट की है. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े के बाद पोलिंग बूथ में लगे टेंट को भी तोड़ दिया गया.

बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ क्रमांक 278 में विवाद हुआ था. मिली जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथ पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर पहले बहस शुरू हुई. देखते ही देखते दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ पड़े और विवाद बढ़ता गया. इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के बूत प्रभारी के बीच जमकर पिटाई हुई. विवाद बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची. बीच बचाव के दौरान भी लोगों एक दूसरे पर लठ चलाते रहे. अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button