Chhattisgarh
रेल यात्रियों के लिए राहत, दुर्ग से छपरा के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
रायपुर : ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियो की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य 03 फेरों के लिए ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
यह गाड़ी दुर्ग से दिनांक 19, 26 अप्रैल व 03 मई 2024 (शुक्रवार) को 08793 नं के साथ पटना के लिए रवाना होगी | इसी प्रकार पटना से दिनांक 20, 27 अप्रैल तथा 04 मई 2024 (रविवार) को 08794 नं के साथ दुर्ग के लिए रवाना होगी | इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 03 एसी थ्री तथा 01 एसी-2 सहित कुल 22 कोच की सुविधा रहेगी |इस गाड़ी की विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है-