New Delhi

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है केंद्र सरकार, AAP का दावा

Share

Delhi : अरविंद केजरीवाल के कथित शराब घोटाले में जेल जाने के बाद सबसे बड़ी मुश्किलों से घिरी आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने जा रहा है।

केजरीवाल सरकार की मंत्री और पार्टी की बड़ी नेता आतिशी ने कहा है कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली है। आतिशी ने 5 ऐसे संकेत भी गिनाए जिन्हें वह राष्ट्रपति शासन के लक्षण के रूप में देख रही हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की सरकार को गिराने के लिए यह दिखाने का प्रयास किया जा रहा है कि संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है।

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा- हमें पता चला है कि आने वाले कुछ दिनों में केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है। इसके कई संकेत पिछले कुछ दिनों से दिख रहे हैं। हम कई दिनों से देख रहे हैं कि दिल्ली में किसी भी अफसर की पोस्टिंग नहीं हो रही है। आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग गृहमंत्रालय की ओर से की जाती है।

दिल्ली में कई विभाग खाली हैं वहां अफसर तैनात नहीं है, लेकिन वहां तैनाती नहीं की जा रही है। एलजी साहब एक सप्ताह से गृहमंत्रालय को बार-बार दिल्ली सरकार को लेकर चिट्ठियां लिख रहे हैं।

चौथा दिल्ली सरकार के अफसरों ने मॉडल कोड ऑफ कनडक्ट का बहाना बनाकर बैठकों में आना बंद कर दिया है। 20 साल पुराने केस का बहाना बनाकर मुख्यमंत्री के निजी सचिव को बर्खास्त कर दिया गया है। केजरीवाल की सरकार को गिराने और राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button