Politics

आज छत्तीसगढ़ आएंगे सचिन पायलट, राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों का जायजा

Share

रायपुर : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज से (12 अप्रैल) दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे, जो जगदलपुर में राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं दूसरे दिन राहुल की सभा में भी मौजूद रहेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी 13 अप्रैल को बस्तर दौरे पर पहुंचने वाले हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। राहुल जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा करेंगे। राहुल बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में वोट मांगेंगे। राहुल गांधी के साथ पायलट समेत कुछ राष्ट्रीय नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में 13 अप्रैल को एक तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बस्तर से चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। वहीं दूसरी ओर कन्हैया कुमार भी इसी दिन मस्तूरी में सभा करने वाले हैं। बिलासपुर लोकसभा सीट में आने वाले मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के भदौरा खेल मैदान में सुबह 11 बजे कन्हैया कुमार की सभा होगी, जिसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की संभावना है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में प्रियंका गांधी की सभाएं तय हो रही है। जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button