Politics

चीनी सैनिकों के सामने नहीं टिकेगा छह माह की ट्रेनिंग वाला अग्निवीर : राहुल गांधी

Share

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अग्निवीर-अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। राहुल ने कहा कि सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग वाला अग्निवीर 5 साल तक प्रशिक्षित चीनी सैनिक के खिलाफ लड़ाई में शहीद हो जाएगा। मध्य प्रदेश के शहडोल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने दावा किया कि ‘अग्निवीर योजना’ की परिकल्पना प्रधानमंत्री ने की थी लेकिन सेना यह योजना नहीं चाहती है।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सैनिकों को सेना में शामिल करने के लिए इस अल्पकालिक भर्ती योजना को खत्म कर देगी।
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘पहले, गरीब लोग सेना में शामिल होते थे। उन्हें (सैनिकों को) पेंशन और शहीद का दर्जा मिलता था। कैंटीन की सुविधा भी उनके लिए उपलब्ध थी। अब वे (केंद्र) कहते हैं कि हम (योजना के तहत) युवाओं को भर्ती करके और उन्हें छह महीने के लिए प्रशिक्षित करके अग्निवीर बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि एक अग्निवीर एक प्रशिक्षित चीनी सैनिक का सामना कैसे कर सकता है।

उन्होंने कहा, ‘चीनी सैनिक पांच साल तक प्रशिक्षण लेने के बाद आएंगे। आप परिणाम समझ सकते हैं। हमारा बेटा (अग्निवीर) शहीद हो जाएगा। तब हमसे कहा जाएगा कि अग्निवीर होने के कारण उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा। आपको न तो कैंटीन की सुविधा मिलेगी और न ही पेंशन।’ गांधी ने कहा, ‘लेकिन वह (अग्निवीर) जिससे लड़ेगा, वह उससे कहेगा कि ‘भाई, तुम्हें पेंशन नहीं मिलती, तुम्हें कैंटीन की सुविधा नहीं मिलती, तुम्हें शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा। लेकिन मुझे कैंटीन की सुविधा मिल रही है और पेंशन भी मिलेगी। मुझे शहीद का दर्जा भी मिलेगा।’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button