Chhattisgarh

RAIPUR : चेकिंग के दौरान कार में मिले 6 लाख नगदी, पुलिस जाँच में जुटी

Share

RAIPUR : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने लगातार गाड़ियों की जाँच पड़ताल के निर्देश दिए है। जिसके तहत रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में समस्त प्रकार के वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

इसी जाँच पड़ताल के दौरान आज 05 अप्रैल को थाना मंदिर हसौद में एक गाड़ी से 6 लाख रूपए नक़द ज़ब्त किए गए है। बताया जा रहा है कि मंदिर हसौद स्थित टोल नाका पास पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार को चेक करने पर कार में नगदी रकम रखा होना पाया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा कार में सवार व्यक्ति से नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के कब्जे से नगदी रकम 6,00,000/- (छः लाख रूपये) थाना मंदिर हसौद में जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा गठित कमेटी में भेजा जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button