8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे PM नरेंद्र मोदी, करेंगे चुनावी सभा
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा, जिसके लिए PM नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि 8 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर आ रहे हैं। उनके आने से निश्चित ही प्रदेश में माहौल बनेगा और 11 की 11 सीट बीजेपी जीतेगी। डिप्टी CM साव ने कहा कि पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो हुई है। अब केंद्रीय नेतृत्व के कार्यक्रम बनेंगे। जैसे-जैसे स्वीकृति मिलेगी, वैसे-वैसे केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ में आगमन होगा। प्रदेश के नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं।
वहीं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 अप्रैल को बस्तर में सभा को संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, अर्जुन मुंडा नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, अर्जुन मुंडा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद मनोज तिवारी, सतपाल महाराज, नितिन नबीन, बाबूलाल मारांडी,अर्जुन मुंडा और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं का नाम भी शामिल हैं, जिन्हें लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है।