Chhattisgarh

कांग्रेस बोली- राज्य सरकार ने मुफ्त राशन योजना की बंद, CM साय ने किया पलटवार

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद करने का आरोप लगाया है। पूर्व CM भूपेश ने ट्वीट कर लिखा- हमारी सरकार में मिलने वाला हर सदस्य का 7 किलो चावल हुआ बंद- सांय सांय। नमक हुआ बंद- सांय सांय। चना हुआ बंद- सांय सांय। मोदी की गारंटी इस कदर सांय सांय काम कर रही है कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि भी बंद हो जाएगी। बंद नहीं होगी तो कटौती तो शुरू हो ही जाएगी। जनता को वो ‘भरोसे के 5 साल’ अब याद आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद से जनता बहुत निराश हुई है। हर गरीब का अधिकार है कि उसे रोटी, कपड़ा, मकान मिले, लेकिन ये दुर्भाग्यजनक स्थिति है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही गरीबों के हित में फैसला नहीं ले रही है। छत्तीसगढ़ में 5 साल से जो योजना चल रही थी, खासतौर पर राशन की, उसे बंद कर दिया गया है। CM विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के आरोपों का पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि PDS संबंधित पिछली सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है। पहली बात तो यह है कि पिछली सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जन हितैषी योजनाओं का ही नाम बदलकर उसे आगे बढ़ाया था। PDS से संबंधित सभी लाभ यथावत जारी हैं। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि राशन वितरण बंद नहीं हुआ है। कोरोना काल से वितरण का काम चल रहा है। PM मोदी द्वारा जो चावल भेजे जाते थे, उन्हें बटवाया नहीं गया। इन्होंने आपस में एडजस्ट कर लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button