National

चुनाव आयोग ने अपलोड किया बॉन्ड का डाटा, यहां देखिए बॉन्ड से जुड़ी डिटेल

Share

Electoral Bond Data: चुनाव आयोग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिए गए इलेक्टोरल बांड का डेटा वेबसाइट पर डाल दिया है. गौरतलब है कि एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में एक हल्फनामा दाखिल किया था. इस हल्फनामें में एसबीआई ने कहा है कि चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में बॉण्ड के खरीदार का नाम, उसका मूल्य और विशिष्ट संख्या, इसे भुनाने वाली पार्टी का नाम और बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक दर्शाए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च तक चुनावी बॉण्ड योजना से संबंधित सभी जानकारियों का ‘पूरी तरह खुलासा’ करने को कहा था.

चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में एसबीआई ने 21 मार्च को इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा मुहैया कराया। आयोग ने पूरी जानकारी- जिस स्थिति में मिला वैसे ही आधार पर वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा 900 से अधिक पन्नों में आम जनता भी देख सकती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button