Chhattisgarh
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार, मदिरा व वाहन बरामद
रायपुर : कलेक्टर गौरव सिंह के मार्गदर्शन व उपायुक्त श्री विकास गोस्वामी के निर्देश में जिले में आबकारी विभाग अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही कर रही है। 19 मार्च को गश्त के दौरान आबकारी टीम वृत्त तिल्दा, वृत्त खरोरा ने संयुक्त टीम कार्यवाही की।
तीन अलग-अलग प्रकरण में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जिन पर धारा 34(2)-3 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों से 45.540 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 27830 रूपये है। साथ ही दो मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
कार्यवाही के दौरान दिलीप कुमार प्रजापति, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त तिल्दा तथा प्रीति कुशवाहा आबकारी उप निरीक्षक वृत्त खरोरा और आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भुरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।