National

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 40 कर्मचारी घायल

Share

Boiler Explosion : शनिवार, 16 मार्च को हरियाणा के रेवाड़ी में इंडस्ट्रियल एरिया धारूहेड़ा में बड़ा हादसा हो गया. लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री में एक बॉयलर फटने से 40 कर्मचारी घायल हो गए हैं. इस हादसें में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे रोहतक रेफर किया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों के साथ ही कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई.

जानकारी के मुताबिक 150 कर्मचारी रोजाना की तरह फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इस बीच अचानक जोरदार धमाका हो गया, जिसकी सूचना मिलते ही कई एंबुलेंस फैक्ट्री में पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया। एक-एक कर झुलसे कर्मचारियों को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर और अन्य अस्पतालों में ले जाया गया।

कर्मचारी इतने झुलस चुके थे कि वह स्ट्रेचर पर नहीं लेट सकते थे। दर्द से कराहते हुए पैदल चलकर ही वह इमरजेंसी तक पहुंचे। अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे एक कर्मचारी ने बताया कि उन्हें हादसा कैसे हुआ ये पता ही नहीं चला। अचानक तेज धमाका हुआ और अंधेरा छा गया। हम लोग बाहर नहीं निकल पाए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button