National

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएँगे नतीजे

Share

Lok Sabha Election : भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार भी सात चरणों में मतदान कराये जाएंगे. वहीं रिजल्ट चार जून को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने साथ ही चार राज्यों में भी विधानसभा चुनाव कराए जाने का ऐलान किया है.

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.

चुनाव की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम अब पूरी हो चुकी है, हम भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े.

पहला चरण- 20 मार्च को नोटिफिकेशन, 19 अप्रैल को वोटिंग
दूसरा चरण- 28 मार्च को नोटिफिकेशन, 26 अप्रैल को वोटिंग
तीसरा चरण- 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 7 मई को वोटिंग
चौथा चरण- 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 13 मई को वोटिंग
पांच चरण- 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 20 मई को वोटिंग
छठा चरण- 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 25 मई को वोटिंग
सातवां चरण- 7 मई को नोटिफिकेशन, 1 जून को वोटिंग

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button