CAA पर घमासान – रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये क्या AAP के दामाद लगते हैं?
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विवादास्पद बयान को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने CAA को देश के लिए खतरनाक बताया हैं।
इस बीच अब दिल्ली से भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर तीखा हमला किया है.
एक वीडियो जारी करते हुए भाजपा नेता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जी, जो हिंदू,जैन, बौद्ध और सीख परिवार पाकिस्तान और अफगानिस्तान से अत्याचार सह के भारत आए हैं, इनकी नागरिकता शायद पाकिस्तानी हो सकती है… लेकिन आपकी सोच पाकिस्तानी है. आपने जो बयान दिया वो बताता है कि आप इन परिवारों से कितना नफर करते हैं. सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि आप कभी रोहिंग्याओं को नहीं बोले की वो बर्मा से आए हैं.
कपिल मिश्रा का अरविंद केजरीवाल पर निशाना
बीजेपी नेता कपिला मिश्रा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग और उनके विधायक रोहिंग्याओं को संरक्षण दे रहे हैं. उनके राशन और आधार कार्ड बनवाया जा रहा है. लेकिन सिख, हिंदू, जौन और बौद्ध परिवारों से इतना नफरत क्यों? कपिल मिश्रा ने आगे कहा, ‘रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये क्या AAP के दामाद लगते हैं’…”