तुलसी राम कौशिक मुख्यमंत्री के निज सचिव नियुक्त
रायपुर। धोबी समाज के वरिष्ठ नेता कांसाबेल जशपुर निवासी तुलसीराम कौशिक को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति आदेश छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने जारी की है।
कौशिक के नियुक्ति से छत्तीसगढ़ के धोबी समाज में हर्ष की लहर है। समाज के प्रदेश संगठन मंत्री नकुल निर्मलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिशीघ्र प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के अध्यक्षता में एक भव्य आयोजन राजधानी के नातिन धोबिन दाई परिसर बोरियाखुर्द में किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा को आमंत्रित कर अभिनंदन किया जाएगा।
समाज ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार माना है, आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से रायपुर महानगर के अध्यक्ष वरुण निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष बोधी राम निर्मलकर, संरक्षक धरमलाल निर्मलकर, नीलू निर्मलकर, धरसीवा परिक्षेत्र के सचिव हरिश्चंद्र निर्मलकर, रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष जगमोहन निर्मलकर, दुर्ग जिला अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर, युवा अध्यक्ष पवन निर्मलकर, समाज के प्रवक्ता अमन निर्मलकर, महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष मैंना निर्मलकर, दुर्ग के अध्यक्ष राम बाई निर्मलकर आदि शामिल है।