NationalPolitics

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले 13 मार्च को मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक

Share

मोदी सरकार अगले हफ्ते बुधवार (13 मार्च) को कैबिनेट बैठक करने वाली है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार सहिंता लागू होने से पहले यह मोदी सरकार की आखिरी बैठक होगी. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. इन तारीखों के एलान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार सहिंता लागू हो जाती है, जो चुनाव होने तक जारी रहती है.

आचार सहिंता का आम आदमी पर ज्यादा असर तो नहीं पड़ता है. लेकिन, इस दौरान कुछ चीजों पर रोक लगा दी जाती है. जैसे, मौजूदा सरकार नए एलान या किसी परियोजना आदि को शुरू नहीं कर सकती है. मौजूदा परियाजनाएं चलती रहेंगी. लेकिन, नई योजनाओं और कामकाज पर पाबंदी रहती है.

इसके पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चुनाव आयोग 13 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर सकता है. सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि चुनाव आयोग फिलहाल कई राज्यों में चुनाव तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और 13 मार्च तक इसे पूरा होने की संभावना है. चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी राज्यों के चीफ इलेक्टोरल अधिकारियों के साथ रेगुलर बैठक कर रहे हैं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button