पारिवारिक विवाद में हंसिया से हमला, गंगोत्री योगी गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष गंगोत्री योगी पर जानलेवा हमला करने के मामले में पिपरिया पुलिस ने आरोपी नेम नाथ योगी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी की शाम पारिवारिक विवाद के दौरान आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, तभी उसकी बहन गंगोत्री योगी बीच-बचाव के लिए वहां पहुंचीं और भाभी को सुरक्षित बाहर भेज दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने पास में रखे हंसिया से गंगोत्री योगी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उनके सिर, हाथ, पैर और पीठ में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है और हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लगातार तलाश के बाद मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी पिपरिया आशीष शुक्ला के अनुसार आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है और मामले की विवेचना की जा रही है।







