ChhattisgarhRegion

महाराष्ट्र मंडल में युवा सम्मेलन तरुणोदय कल

Share


रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में युवा समिति की ओर से रविवार, एक फरवरी को युवा सम्मेलन तरुणोदय का आयोजन किया जा रहा है। मंडल में पहली बार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी के लिए रोचक गेम्स, मोटिवेशनल स्पीच से लेकर स्व व्यवसाय शुरू करने वाले या कर रहे युवाओं के लिए भी मार्गदर्शन स्वरूप उद्यमी संवाद जैसे उपयोगी सत्र होंगे। साथ ही वो सभी कुछ होगा, जो आमतौर पर युवा एंजॉय करने के लिए चाहते हैं।
युवा समिति की प्रमुख डॉ. शुचिता देशमुख ने बताया कि मंडल के युवा सभासदों का इस आयोजन के लिए पहले ही पंजीयन शुरू हो चुका है। जिस तेजी से पंजीयन की संख्या बढ़ रही हैं, उसे देखकर तरुणोदय के स्वरूप और सफलता को लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं। डॉ. शुचिता ने बताया कि पंजीयन नहीं करवा सकने वाले युवा साथी भी रविवार, आयोजन के दिन सुबह नौ बजे से अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं।
युवा समिति के समन्वयक विनोद राखुंडे के अनुसार रोचक खेलों में ऐसे गेम्स को शामिल किया जाएगा, जिसमें टीम बिल्डिंग की सीख भी मिलेगी। मनोरंजन के लिए खास गतिविधियां शामिल होंगी। विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी के झंडे गाडऩे वाले प्रेरणास्त्रोत, मोटिवेशनल स्पीकर युवाओं को अपने अनुभव और व्यवहारिक जीवन की परेशानियों से बाहर निकल कर सफल होने के गुर बताएंगे।
राखुंडे ने बताया कि समाज में सफल उद्यमी, व्यवसायी स्वरोजगार को लेकर युवाओं को प्रेरित करेंगे और बताएंगे कि उन्होंने शून्य से अपना कामकाज कैसे शुरू किया और बिना किसी फैमिली लेगेसी के अपने व्यवसाय को लगातार कैसे आगे बढ़ा रहे हैं। ‘उद्यमी संवादÓ के इस विशेष सत्र में समाज के ऐसे व्यवसायियों से युवा प्रतिभागी सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी कर पाएंगे। स्नेहभोज के साथ युवा सम्मेलन का समापन होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button