Chhattisgarh

राजिम कल्प कुंभ मेला अवैध वसूली के आरोप, जनप्रतिनिधियों का धरना

Share

राजिम त्रिवेणी संगम पर आयोजित होने वाले राजिम कल्प कुंभ मेला की शुरुआत से पहले धमतरी जिले के जनप्रतिनिधियों और छोटे व्यापारियों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। जनपद पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों से दूर रखने और दुकानदारों से मनमाने तरीके से शुल्क वसूले जाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने लोमस ऋषि आश्रम में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह आंदोलन जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, स्थानीय व्यापारियों के साथ अन्याय और जनभावनाओं की अनदेखी के खिलाफ है। वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम साहू ने आरोप लगाया कि वर्षों से लग रहे इस मेले में पहली बार छोटे फुटकर व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही है, जो स्थानीय भावनाओं के विपरीत है। वहीं वीरेंद्र साहू ने कहा कि धमतरी सीमा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में स्थानीय लोगों को दर्शन तक में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button